आमेर विधानसभा क्षेत्र की बिजली समस्या समाधान की मांग

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं आमेर विधायक डाॅ. सतीश पूनियां ने आज बुधवार को विधानसभा में प्रक्रिया नियम 295 के अंतर्गत विशेष उल्लेख प्रस्ताव में आमेर विधानसभा के शहरी वार्ड की बिजली संबंधी समस्या के समाधान की मांग की, जिसमें वार्ड 91 के लोगों को बिजली संबंधी कार्यों के लिए 40 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है।



डाॅ. पूनियां ने कहा कि आमेर क्षेत्र के वार्ड नम्बर 91, पुनर्गठन पश्चात वार्ड संख्या 1,2,3 एवं वार्ड 4 के नगर निगम अंतर्गत आने वाले आबादी क्षेत्रों को वर्तमान में विद्युत  विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र अर्थात जे.सी.सी. से जुडा हुआ नहीं माने जाने के कारण वहां के स्थानीय निवासियों को विद्युत संबंधी छोटे-छोटे कार्यों के लिये यथा मीटर बदलना, नये कनेक्शन जारी करवाना, मीटर की रिपोर्ट, विद्युत व्यवधान आदि हेतु पहले कुंडा की ढाणी और बाद में कनिष्ठ अभियंता, कार्यालय भानपुरकलां जाना पड़ता हैं, जो लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित हैं, जबकि कुण्डा, आमेर में ही शहरी कार्यालय, ई-4, जयपुर शहर वृत संचालित हैं। वर्तमान में विद्युत विभाग ने इन क्षेत्रों को ग्रामीण कार्यालय, कुण्डा की ढाणी को जयपुर जिला वृत के अंतर्गत कर रखा है।



डाॅ. पूनियां ने राज्य सरकार से अनुरोध किया कि स्थानीय निवासियों की इस समस्या को जनहित में दृष्टिगत रखते हुए उक्त वार्ड के नगर निगम अंतर्गत आने वाले आबादी क्षेत्रों को कार्यालय, जयपुर शहर वृत से जोड़ते हुये स्थानीय निवासियों की समस्याओं का निदान करावे, जो स्थानीय आमजन के हित में होगी।